बिहार विधानसभा चुनाव के चलते पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश पर लगी रोक हटी

बिहार में पुलिसकर्मियों के तबादले को स्थगित रखने के आदेश पर लगाई गई रोक हटा ली गई है। पुलिस मुख्यालय ने बिहार विधासभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। बदले गए सभी पुलिस कर्मियों को तैनाती वाले नए स्थान पर योगदान के निर्देश दिए गए हैं। 

रेंज और जिला अवधि पूर्ण होने के आधार पर पिछले दिनों पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए थे। सैकड़ों की तादाद में पुलिस अफसर और जवानों का स्थानांतरण रेंज या जिला के बाहर किया गया था। पर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस एसोसिएशन और मेंस एसोसिएशन की मांग पर मुख्यालय ने इसके अमल पर रोक लगा दी थी। इसके बाद जो पुलिसकर्मी जहां तैनात थे उन्हें वहीं रहने की इजाजत दे दी गई। 23 जुलाई को इससे संबंधित आदेश जारी किया गया था। इसके तहत स्थानांतरित पुलिसकर्मियों के तबादले को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। यह आदेश उन पुलिसकर्मियों पर भी लागू था जिन्हें नए स्थान पर योगदान के लिए विरमित कर दिया गया था। 

पुलिस मुख्यालय ने स्थानांतरण आदेश के अमल पर लगाई गई रोक को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। साथ ही पुलिस से जुड़े सभी कार्यालय प्रधान को स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तुरंत विरमित करने को कहा है। 22 अगस्त तक हर हाल में इसपर अमल करते हुए उन्हें विरमित करना होगा। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने वैसे पुलिसकर्मियों को भी तुरंत योगदान का निर्देश दिया है जो लॉकडाउन के चलते अवकाश समाप्त होने के बाद भी पदस्थापन वाले स्थान पर नहीं पहुंचे हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों को भी योगदान के लिए 22 अगस्त तक की मोहलत दी गई है। बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस को अपनी तैयारी करनी होती। चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *