करामत कालेज के प्रबंधक का आकस्मिक निधन

करामात कालेज के प्रबंधक सय्यद शोएब अहमद

करामत कालेज के प्रबंधक सय्यद शोएब अहमद का लंबी बीमारी के चलते 85 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया. वे कुछ महीनों से बीमार थे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहाँ उनका इलाज चल रहा था, सय्यद शोएब अहमद सचिवालय से रिटायर होने के बाद यूपी.सी.ऐ. के जॉइंट सेक्रटरी रहे बाद में एयरपोर्ट का कार्यभार संभाला, सय्यद शोएब अहमद वर्तमान में करामत कालेज के प्रबंधक थे.उन्होंने अपने सभी दायित्वो पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाया. वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद किया करते थे. उनके पुत्र श्री महमूदुर्रहमान(पम्मू) जो यूपी व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं, ने अपने पिता का पूरी रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार आज दोपहर 2:30 बजे किया. इसमें कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *