कलेक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री करने आई महिला का दिन दहाड़े अपहरण

जौनपुर। रजिस्ट्री करने आई महिला का दिन दहाड़े अपहरण। गोलबंद लोगों ने दिया घटना को अंजाम। ज़िला मुख्यालय के अंदर से उठा ले गए दबंग। पुलिस की नाक के नीचे हुई वारदात। लाइन बाजार थानांतर्गत कलेक्ट्रेट के अंदर की घटना।

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस से सरेआम महिला को अगवा कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरावती (55 वर्षीय) जमीन की रजिस्ट्री कराने की लिए ऑफिस में पहुंची थी. परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दर्जन भर से अधिक संख्या में आये लोगों ने महिला को अगवा कर लिया. महिला जफराबाद के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली है. महिला जमीन की रजिस्ट्री के काम से कचहरी परिसर में आई थी जहां दर्जन भर से अधिक लोगों ने उसे दिनदहाड़े अगवा कर बोलेरो गाड़ी में ले गए. हैरान करने वाली बात यह कि सबसे सुरक्षित माने जाने वाले कचहरी परिसर से पुलिस के नाक के नीचे से महिला के अगवा होने का मामला जनचर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ सूबे में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से मात्र 50 मीटर की दूरी पर महिला का अपहरण होना कानून व्यवस्था की कलई खोल रहा है. अभी आगरा के बस हाईजैक का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था तब तक एक और अपहरण की घटना सामने आ गयी है. मामले पर पुलिस प्रशासन ने जांच के आदेश देते हुए दोषियों पर कार्यवाई की बात कही है मगर इस तरह की घटनाएं सूबे में मजबूत कानून व्यवस्था की पोल खोल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *