विजय मिश्रा को नैनी जेल से चित्रकूट जेल ट्रांसफर किया गया
प्रयागराज। भदोही जेल से नैनी जेल भेजे गए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को अब चित्रकूट की जेल में रखा जाएगा ।
रविवार की रात विजय मिश्रा को भदोही जेल से नैनी जेल भेजा गया था मगर नैनी जेल प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिये । DG जेल को रिपोर्ट भेज कर विजय मिश्रा की जेल बदलने का अनुरोध किया ।
जिस के बाद शासन स्तर पर निर्णय हुआ कि विजय मिश्रा को नैनी से चित्रकूट जेल ट्रांफर कर दिया जाए ।देर शाम इस सम्बंध मे आदेश जारी हो गया ।
नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीएन पांडेय ने जेल बदलने के आदेश मिलने की पुष्टि करते है बताया कि विजय मिश्रा को चित्रकूट जेल भेजा जा रहा है ।