दलित ग्राम प्रधान की हत्या का मुख्य आरोपी ठाकुर विवेक सिंह गिरफ्तार

दलित ग्राम प्रधान की हत्या का मुख्य आरोपी ठाकुर विवेक सिंह गिरफ्तार

आजमगढ़। जिले के तरवां थाना क्षेत्र में बांसगांव के दलित ग्राम प्रधान की दो दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी ठाकुर विवेक सिंह को स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद किये हैं।

बांसगांव के दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की 14 अगस्त की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इसी दौरान हुए एक सड़के हादसे में एक बच्चे की भी मौत हो गयी थी । जिसके बाद उग्र भीड़ ने रासेपुर बोंगरिया पुलिस चौकी एवं पुलिस के कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी।

एसपी सिटी पंकज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की आधा दर्जन टीमें अभियुक्तों की गिरफ़्तारी में लगी हुई थीं।

रविवार को सर्विलांस के जरिये स्वाट टीम को सूचना मिली के घटना में शामिल मुख्य आरोपी ठाकुर विवेक सिंह सहित तीन बदमाश नगर क्षेत्र में सरेंडर करने के मकसद से किसी अधिवक्ता के पास जा रहे हैं। सूचना के बाद स्वाट टीम ने घेराबंदी की और नगर के बिठौली बाइपास से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को जब रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने स्वाट टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर 25 हजार के इनामी बदमाश विवेक सिंह निवासी बांसगांव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद किये हैं ।

पुलिस पकड़े गए बदमाश के दुसरे साथियों, सूर्यांश दुबे और वसीम की तलाश में दबिश दे रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *