- Last updated: Sun, 26 Apr 2020
लखनऊ पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती संक्रमित सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक विजय प्रकाश वर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है। रविवार सुबह डॉक्टरों ने सभी संक्रमितों का हालचाल लिया। डॉक्टरों के मुताबिज 63 साल के विजय प्रकाश गुर्दे की बीमारी के साथ ही डायबिटीज से पीड़ित हैं। उनका शुगर का स्तर काफी बढ़ा हुआ है।
मौजूदा समय मे अधीक्षक समेत 2 बुजुर्ग आईसीयू में ऑक्सीजन के सहारे हैं। जबकि आईसीयू में भर्ती 6 संक्रमित मरीजों की सेहत में सुधार होने पर शनिवार की शाम इन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। जबकि 7 अन्य मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। जिनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। कोविड अस्पताल में कुल 15 संक्रमित मरीज और 7 संदिग्ध इमरजेंसी में भर्ती हैं। रविवार सुबह अन्य तीन संदिग्ध इमरजेंसी में भर्ती हुए । इन्हें बुखार के साथ सर्दी और खांसी के लक्षण बताए ज रहे हैं।
शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग ने फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल में भर्ती सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक समेत दो बुजुर्गों को पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया था। अधीक्षक को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर ऑक्सीजन पर लिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक अधीक्षक की तबियत नाजुक है। जबकि ऑक्सीजन पर सदर निवासी अन्य बुजुग की तबियत स्थिर बनी है।
डॉक्टरों के मुताबिक सुधार के बाद आईसीयू से आइसोलेशन वार्ड में भेजे गए 6 संदिग्धों में बुखार के अलावा सर्दी और जुखाम नियंत्रित है। अब इनके संक्रमण की जांच कराई जाएगी। इसके अलावा आईसीयू में भर्ती अन्य सात मरीजों में बुखार के साथ ही खाँसी और सर्दी के लक्षण अभी बरकरार हैं।