कानपुर में पिछले महीने हुई आठ पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या का असली कारण बाल गोविंद है। उसके दामाद और राहुल तिवारी के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। बाल गोविंद विकास का करीबी था, इससे वह भी इसमें शामिल हो गया। उसने राहुल तिवारी का अपहरण कराने के साथ मारपीट की थी। इसके बाद ही राहुल ने विकास दुबे समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर लिखवाई। इसी मामले में पुलिस विकास दुबे के यहां छापेमारी करने गई थी, जब आठ पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
पुलिस पूछताछ में बाल गोविंद ने बताया कि उसकी बेटी समीक्षा उर्फ तनु की शादी मोहिनी निवादा निवासी विनीत से हुई है। राहुल तिवारी विनीत का सगा बहनोई है। दोनों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा चल रहा था। दरअसल जमीन विनीत के पिता यानी राहुल के ससुर की है। बाल गोविंद का पक्ष जमीन को विनीत के नाम कराना चाह रहा था। इस पर कब्जा कायम रखने के लिए बाल गोविंद के बेटे शिवम ने जोत भी दिया था, जबकि राहुल जमीन पर अपना हक जता रहा था।
जमीन विवाद को बढ़ता देख बाल गोविंद ने विकास दुबे से मदद मांगी। उसने पूर्व एसओ चौबेपुर विनय तिवारी से बात की तो एसओ ने समझौता कराने की जिम्मेदारी उठाई थी। 2 जुलाई की सुबह ही पूर्व एसओ राहुल तिवारी को बिकरू में बाल गोविंद के घर ले गया था। वहां पर विकास दुबे, हीरू दुबे, शिवम दुबे, अमर, प्रभात आदि मौजूद थे। समझौते पर बात होनी थी मगर इन लोगों ने मिलकर राहुल को पीट दिया। इसके बाद उसने चौबेपुर थाने में बंधक बनाने और जान से मारने के प्रयास की धाराओं में तहरीर दी। इस पर रात में मुकदमा कायम हुआ और देर रात पुलिस बिकरू में दबिश देने पहुंच गई।
एफआईआर लिखाने वाले राहुल तिवारी ने विनीत की बहन से 26 अप्रैल 2020 को भगाकर शादी की थी। जमीन के अलावा अपने साथ हुई इस घटना को लेकर भी विनीत राहुल से नफरत करता था।
बाल गोविंद ने पुलिस को जानकारी दी कि वह बिकरू गांव की खबर अपनी छोटी बेटी स्वाति से लेता था। पुलिस के मुताबिक चार दिन से स्वाति लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। सूचना मिली है कि वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई है। वहीं इस मामले में बाल गोविंद का बेटा शिवम भी नामजद है और उसकी भी तलाश की जा रही है।