आईएएस अशोक खेमका ने वीवीआईपी को धोया, जानिए कैसे

आईएएस अशोक खेमका ने वीवीआईपी को धोया, जानिए कैसे

Chandigarh: हरियाणा के चर्चित आईएएस अशोक खेमका ने उन लोगों पर कटाक्ष किया है, जो #Coronavirus (Covid-19) #Lockdown के दौरान गरीबों को जरूरत की वस्तुएं देकर फोटो खिंचवाते हुए अपना प्रचार करते हैं। अशोक खेमका ने इस ट्वीट के माध्यम से वीआईपी कल्चर पर निशाना साधा है।

Now IAS Ashok Khemka washed VVIPs, know how

अपनी 27 साल की नौकरी में 53 तबादले झेलने वाले अशोक खेमका अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

खेमका अपने ट्वीट के माध्यम से सरकार व सिस्टम पर चोट करते रहते हैं।

लॉकडाउन के दौरान हर जगह से ऐसे समाचार आ रहे हैं, जिसमें कई लोग किसी जरूरतमंद के आस-पास खड़े होकर फोटो करवाते हैं।

आईएएस अशोक खेमका ने शनिवार को एक ट्वीट करके इसी वीआईपी कल्चर को निशाना बनाया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने किसी वीवीआईपी को इस लॉकडाउन अवधि में भी जीवन की आवश्यक जरूरतों के लिए जनसाधारण की लाइन में खड़े होते नहीं देखा। हां, उन्हें दूसरों को सामान वितरित करते और फोटो खिंचवाते हुए जरूर देखा है। “जाके पांव न फटी बिवाई, सो का जाने पीर पराई।”

अशोक खेमका के इस ट्वीट को करीब सात हजार लोगों ने पसंद किया है और बहुत से लोगों ने रीट्वीट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *