आप सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कल मैने भाजपा से कुछ सवाल पूछा था उससे बौखला कर योगी जी ने मुझ पर एफआईआर करवा दी,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कायरता दिखाई है,
मैं लखनऊ में हूँ आप 1000 मुकदमे कर दीजिये मैं सवाल पूछता रहूंगा कि भूमिपूजन में राष्ट्रपति को क्यो नही बुलाया गया,
रामनाथ कोविंद जब राष्ट्रपति बने तब भाजपा ने पूरे देश मे ढिंढोरा पीटा की हमने दलित को राष्ट्रपति बनाया पर उनको भूमिपूजन में ना बुलाकर भाजपा ने दलितों का अपमान किया,
मुख्यमंत्री योगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यपाल आनंदी बेन आ सकती है पर राष्ट्रपति को शामिल क्यों नही किया गया मेरे ये सवाल हमेशा रहेंगे,
मुख्यमंत्री जी कायरता का परिचय मत दीजिये मैं लखनऊ में हूँ मेरी एफआईआर यहां दर्ज कीजिये पर मैं तब भी सवाल पूछता रहूंगा,
दलितों को भाजपा ने और मुख्यमंत्री ने अछूत समझ कर भूमि पूजन में नही बुलाया,
सबसे पहला प्रसाद दलित को देना ये तो सबसे बड़ा अपराध है,
दलित के घर प्रसाद भेजने का ड्रामा इस लिए किया गया क्योंकि ये समझ गए थे कि इनसे गलती हो गयी,
केशव प्रसाद की एक तस्वीर भी नही है प्रधानमंत्री के साथ उस दिन की सबका साथ सबका विकास सिर्फ नारा है,
दलित को वोट बैंक के लिए राष्ट्रपति बनाया जा सकता है पर भूमिपूजन में नही बुलाया जा सकता है।