कृषि निदेशालय में GEM PORTAL की आड़ में बड़े घोटाले की तैयारी

लखनऊ। कृषि निदेशालय में GEM PORTAL की आड़ में बड़े घोटाले की तैयारी.
★ किसान पाठशाला कार्यक्रम के लिए प्रिंट होनी हैं 11 लाख किताबें.
★ अपने चहेते प्रिंटर को काम देने के लिए जेम पोर्टल पर टेंडर डालने के बाद 4 बार नए नियमों को जोड़ा गया शुद्धिपत्र की आड़ में.
★ 11 लाख किताबों को 5 दिन के अंदर प्रिंट करके 75 जिलों में भेजने की शर्त को जानबूझकर किया गया शामिल,
जबकि 5 दिन में कोई भी फर्म नहीं कर सकती आपूर्ति.
★ अर्नेस्ट मनी भी नियमों की अनदेखी करते हुए रखी गई।
★निविदा की फाइनेंसियल नियमों की जानकारी भी वित्त विभाग को नहीं दी गईं.
★माननीय प्रधानमंत्री जी के स्टार्टअप विज़न को भी किया गया दरकिनार.
★ केंद्र की CVC गाइड लाइन से हटकर रखे गए निविदा के नियम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *