विधान परिषद के सदस्य सतरूद्र प्रकाश ने 20 अगस्त से शुरू होने जा रहे सदन की कार्यवाही में वर्चुअल हिस्सेदारी की सुविधा मांगी कहा कोविड-19 के दरम्यान सदन की कार्रवाही मे दूरस्थ(वर्चुअल) हिस्सेदारी करने की अनुमति प्रदान की जाए विधान परिषद सभापति को लिखे 4 पन्नों के पत्र में सत रुद्र प्रकाश ने लिखा है कि भारत का संविधान के अनुच्छेद 174(1) के अंतर्गत श्री राज्यपाल उ0प्र0द्वारा दिनांक 20.8.2020 से आहूत किए गए सदन की कार्रवाही मे भाग लेने हेतु कृपया मुझे एंव अन्य ऐसे सदस्यों को जो 65-70 वर्ष से ऊपर हैं या जो कोविड-19 के तहत पाजिटिव रहे हों,द्वारा आवेदन करने पर दूरस्थ हिस्सेदारी की अनुमति प्रदान करें,