दिल्ली- रिया चक्रवर्ती की याचिका पर बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब

दिल्ली- सुशांत के पिता ने शिकायत दी कि उसके बैंक एकाउंट से 15 करोड़ रु निकाले गए। सुशांत एक्टिंग छोड़ कर कुर्ग में जैविक खेती करना चाहते थे। लेकिन रिया उनको मानसिक तौर पर परेशान कर रही थी। सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया…

संज्ञेय अपराध की जानकारी मिलने पर FIR दर्ज करना पुलिस की ज़िम्मेदारी,जांच के लिए गई बिहार पुलिस से कोई सहयोग नहीं किया गया। IPS विनय तिवारी को जबरन क्वारन्टीन कर दिया गया।
बिहार पुलिस का निष्कर्ष है कि घटना के तार कई जगहों से जुड़े हैं। इसलिए, CBI जांच की सिफारिश की…..

अब CBI ने केस अपने हाथ में ले लिया है, रिया की याचिका पर सुनवाई की ज़रूरत नहीं
पटना में दर्ज FIR कानूनन सही थी। अपराध का सीधा असर सुशांत के पिता पर पड़ा, जो पटना में रहते हैं। जांच की शुरुआत में ही रिया की तरफ से ट्रांसफर की मांग विचार योग्य नहीं। याचिका खारिज की जाए….

बिहार सरकार ने हलफनामा में कहा कि मुंबई पुलिस ने कोई संगीन मामला दर्ज नहीं किया मामले की संवेदनशीलता को देखते हुएCBI जांच की सिफारिश की गई

हलफनामे में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों के सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में उनके पैसे को हड़पने का एकमात्र मकसद बताया।

सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया

बिहार सरकार ने कहा कि रिया ने सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार की गई

बिहार सरकार ने हलफनामे में कहा कि बिहार पुलिस के पास FIR दर्ज करने का अधिकार क्षेत्र था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *