बरसों बरस का इंतजार अब खत्म हो चुका है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी। भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त के वक्त शिला रखी। इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मेहमान भूमि पूजन में मौजूद रहे। इसके बाद पीएम ने राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला के दर्शन और पूजा की। राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस चीफ मोहन भागवत, योग गुरु बाबा रामदेव और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत देश के विभिन्न हिस्सों से संत धर्माचार्य और अन्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूज में लगाई गईं 9 शिलाओं के पूजन में बीच में जो शिला है वह कूर्म शिला है। इस शिला के ठीक ऊपर राम लला विराजमान होंगे।
– राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास ने संबोधन करते हुए कहा कि लोग हमसे पूछते कि मंदिर कब बनेगा? हमने कहा था जब एक ओर मोदी है और दूसरी ओर योगी है, तो अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा। अब लोगों को तन-मन-धन से मंदिर निर्माण में जुटना चाहिए और काम को आगे बढ़ाना चाहिए।
– मोहन भागवत ने कहा कि कई लोग महामारी के कारण नहीं आ पाए, लालकृष्ण आडवाणी जी भी नहीं आ पाए हैं। देश में अब आत्मनिर्भर बनाने की ओर काम जारी है आज महामारी के बाद पूरा विश्व नए रास्तों को ढूंढ रहा है। जैसे-जैसे मंदिर बनेगा, राम की अयोध्या भी बननी चाहिए। हमारे मन में जो मंदिर बनना चाहिए और कपट को छोड़ना चाहिए।
– सीएम योगी के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अतिथियों को संबोधित किया। मोहन भागवत ने कहा कि आज आनंद का क्षण है, एक संकल्प लिया था। तब के संघ प्रमुख देवव्रत जी ने कहा था कि 20-30 साल काम करना होगा, तब ये काम करना होगा। आज 30वें साल की शुरुआत में काम शुरू हुआ है।
– राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के उद्घाटन पर सभी को बधाई दी। उन्होंने ट्विट किया- राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है। मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा।
– योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और उसकी न्यायपालिका की शक्ति ने दुनिया को दिखा दिया है कि शांति से लोकतांत्रिक और संवैधानिक रूप से सुलझाए जाने वाले मामले कैसे हो सकते हैं।
– योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण कार्य को भले ही राम मंदिर ट्रस्ट करे लेकिन पूरी अवधपुरी के भौतिक विकास और सांस्कृतिक विसारत को क्षुब्ध किए बिना इस नगरी को वैभवशाली बनाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।
– भूमि पूजन के कार्यक्रम के बाद संबोधन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित करते हुए कहा कि जिस अवधपुरी का एहसास कराने के लिए 500 साल से प्रतीक्षा थी, उसकी पूरे दुनिया को समस्त भारतवासियों की भावनाओं को मूर्त रूप देने का यह अवसर आज पूरा हुआ है।
– राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान पुजारी ने कहा कि यहां नौ ईंटें रखी गई हैं। इन्हें 1989 में दुनिया भर के भगवान राम के भक्तों ने भेजा था। ऐसी ईंटों की संख्या 2 लाख 75 हजार है, जिनमें से 100 ईंटें ‘ जय श्री राम ‘उत्कीर्णन लिया गया है।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी। भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त के वक्त शिला रखी।
– पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर शिलान्यास समारोह के लिए अयोध्या में पूजा करते हुए।
– अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस दौरान, पीएम के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे। मंत्रोच्चार के बीच पूजा शुरू।- हनुमानगढ़ी का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां रामलला के दर्शन किए और पूजा की। इस दौरान पीएम ने भगवान श्रीराम को साष्टांग प्रणाम किया। इसके बाद पीएम मोदी ने पारिजात का पौधा लगाया। अब पीएम थोड़ी देर में भूमि पूजन अनुष्ठान में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला का दर्शन किया और आरती भी उतारी। इस दौरान हनुमानगढ़ी में गद्दी नशीन महंत रमेश दास ने प्रधानमंत्री को मुकुट व पगड़ी पहनाई केसरिया रामनामी साफा भी ओढ़ाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। हाथ सेनेटाइज करके उन्होंने यहां विशेष पूजा की। साथ में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद।
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें रिसीव किया।
प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने के पहले राम जन्मभूमि में अनुष्ठान चल रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ‘भूमि पूजन’ के लिए राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए साकेत महाविद्यालय में बनाए गए हेलीपैड स्थल के लिए रवाना हुए। राम जन्मभूमि परिसर से हेलीपैड स्थल की ओर रवाना हुआ मुख्यमंत्री का काफिला।
श्री राम जन्मभूमि पर अनुजों सहित विराजमान भगवान श्री रामलला जी के आज प्रातः काल के दिव्य दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं।
महंत नृत्यगोपाल दास 40 किलो की शिला लेकर भूमि पूजन स्थल के लिए रवाना। अयोध्या में गूूंज रहे जय श्री राम के नारे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे, उमा भारती पहले से हैं मौजूद
राममंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली उमा भारती और अन्य साधु संतों से मिले संघ प्रमुख मोहन भागवत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं। अब वह यहां से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर में होंगे रवाना।
रामनवमी परिसर में रामलला के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से संत धर्माचार्य और अन्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंच गई। अन्य अतिथियों के आने का क्रम जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन स्थल पर पहुंचे। सीएम भूमि पूजन स्थल पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। सीएम ने अफसरों से बातचीत कर व्यवस्था को परखा।
अयोध्या में सुबह तेज बारिश हुई है और सुबह 9 बजे तक आसमान में बादल छाए रहे। लेकिन इंद्रदेव भगवान राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए खुद को मर्यादा में रखा है जिसके चलते यहां सूर्यदेव के दर्शन सुलभ हो चुके हैं। – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए दिल्ली से रवाना हुए। उन्होंने गोल्डन रंग का कुर्ता और क्रीम रंग की धोती पहनी हुई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर भूमि पूजन के लिए लखनऊ से अयोध्या के लिए निकल चुके हैं।
अमेरिका में भी राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर उत्साह। मंदिर के शिलान्यास समारोह के आयोजन को लेकर भारतीय समुदाय के लोगों ने कैपिटल हिल (वाशिंगटन डीसी) के बाहर जश्न मनाया।
भूमि पूजन से पहले रामलला की तस्वीर सामने आई है।
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए गंगा, यमुना, नर्मदा, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, सिंधु, ब्रह्मपुत्र, सतलुज, रावी, चिनाब व व्यास समेत अन्य नदियां से जल आया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट किया-
छत्तीसगढ़ के पूर्ण सीएम व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने ट्विट किया- 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में रामलला का भव्य व दिव्य मंदिर का शिलान्यास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं। हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी होंगे। इस आनंद के अवसर पर घरों को अयोध्या की तरह सजाएं, दीप जलाएं, भक्ति में डूब जाएं। जय श्री राम!
राम मंदिर भूमि पूजन निर्माण के लिए अयोध्या में मौजूद मेहमानों और सभी लोगों के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। जिनके जरिए इस भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोग देख सकेंगे। देश की नजरें इस कार्यक्रम पर लगी हुई हैं और लोगों का सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।
हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रधान पुजारी श्री गद्दीनशीन प्रेमदास जी महाराज ने कहा कि पीएम मोदी का अयोध्या दौरा एक गौरव का क्षण है। हम एक चांदी का मुकुट और भगवान राम के नाम की प्रिंट एक गमच्छे से उन्हें सम्मानित करेंगे। हमें यह भी उम्मीद है कि वह 3.5 क्विंटल की घंटी बजाकर राम जन्मभूमि की ओर बढ़ेंगे।
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूमि पूजन के लिए आने का हो रहा है इंतजार। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात। राम नगरी में आने वाली सीमाएं की गई सील। बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगी रोक।
आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। इस दिन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मुझे विश्वास है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ ही भारत में ‘राम राज्य’ की स्थापना होगी : बाबा रामदेव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले पूरे हनुमानगढ़ी मंदिर को सैनिटाइज किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन से पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर आएंगे और पूजा करेंगे। इसी के लिए यहां पर तैयारी की जा रही है।
देशवासियों के लिए राम मंदिर भूमि पूजन का सीधे प्रसारण किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम दूरदर्शन पर प्रसारित होगा और वहीं से अन्य समाचार चैनल दिखाएंगे।
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से ठीक पहले ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी।
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 2.30 घंटे तक रहेंगे। पीएम मोदी का विशेष विमान 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट उतरेगा। यहां उनका स्वागत होगा जिसके तुरंत बाद वह चॉपर से 10:40 बजे अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या में वह दो से ढाई घंटे का ही समय देंगे। इसके बाद 3:00 बजे उनका चॉपर लखनऊ उतरेगा। वापस अपने विशेष विमान से पीएम मोदी 3:15 के करीब दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभारंभ किए जाने से पहले अयोध्या सज धज कर तैयार हो गई है। भूमि पूजन के बाद पहले दिन दीपोत्सव मनाया गया जबकि दूसरे दिन भी शाम को पूरी अयोध्या में दिवाली मनाई जाएगी।
राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के इस खास मौके पर अयोध्या में उत्सव जैसा माहौल है। जगह-जगह भजन कीर्तन हो रहा हैं और लोग रामचरित मानस का पाठ कर रहे हैं।
भूमि पूजन से पहले मंगलवार की रात रामलला की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव जैसा माहौल रहा। पूरे शहर में दीए जलाए गए और आरती हुई।
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर संघकार्यवाह भैयाजी जोशी समेत तमाम संत अयोध्या पहुंच चुके हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार इस आयोजन को शांति, सौहार्द व गरिमा के साथ साथ सम्पन्न कराने में जुटी है। चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग अपनी जगह मुस्तैद है।
आर्किटेक्ट प्रॉजेक्ट के अनुसार राम मंदिर को बनकर तैयार होने में तीन से साढ़े तीन साल का समय लगेगा। मंदिर तीन मंजिला होगा और यह वास्तुशास्त्र के हिसाब से बनाया जाएगा। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 161 फीट होगी। इसके साथ ही मंदिर में 5 गुंबद होंगे। राम मंदिर करीब साढ़े तीन साल में बनकर तैयार होगा।
राम जन्मभूमि मंदिर के चार द्वार होंगे जो चारों दिशाओं में खुलेंगे। मंदिर में कुल तीन तल होगा। राम मंदिर परिसर में रामकथा कुंज 45 एकड़ में बनेगा। साथ ही साथ ही मंदिर परिसर में धर्मशाला और गौशाला बनाने का भी प्रस्ताव है। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए कई वर्षों से पत्थर इकट्ठा कर अयोध्या में रखा गया है। काफी की तराशी की जा चुकी है। पुराने पत्थरों की सफाई के लिए दिल्ली की एक कंपनी को जिम्मा दिया गया है।