शराब, सलून, नाई की दुकानें अभी बन्द रहेंगी
नई दिल्ली। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेट्री पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि सलून और नाई की दुकानें सर्विस के दायरे में आती हैं। हमारा ऑर्डर सामान बेचने वाली दुकानों के लिए है। नाई की दुकानों या हेयर सलून खोलने का कोई आदेश नहीं है। शराब की दुकानों को खोलने का भी आदेश नहीं है।
ज्ञात हो कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई थी जिसमें सभी दुकानों को खोलने की कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई थी। इस वजह से कई लोगों में दुविधा और असमंजस की स्थिति पाई गई जिस वजह से गृह मंत्रालय को स्थिति को स्पष्ट करना पड़ रहा है।