गोरखपुर में बंद अपराधी द्वारा रची गई फिरोजाबाद के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की हत्या की साज़िश नाकाम
फिरोजाबाद के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की हत्या करने जा रहे अज़मगढ़ कंधरापुर के दो सुपारी किलर शूटरों को फिरोजाबाद की सिरसा गंज पुलिस और SOG टीम ने गिरफ्तार कर व्यसाई की हत्या की साज़िश को नाकाम कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के अनुसार फिरोजाबाद से लूट के मामले में जेल भेजा गया एक अपराधी देवेन्द्र इन दिनो गोरखपुर जेल में बंद है । उसी ने शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की जेल से ही हत्या की योजना बनाई और सुपारी 5 लाख रु में पकड़े गए शूटरों को दी थी ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोरखपुर जेल में बंद अपराधी देवेन्द्र जेल में फोन का इस्तेमाल कर रहा है और उस ने हत्या की पूरी साज़िश जेल से फोन पर ही रची ।
फिरोजाबाद की सर्विलांस टीम पकड़े गए शूटरों आशीष उर्फ दंगल यादव और संदीप यादव निवासी कंधरापुर अज़मगढ़ को किसी और मामले में तलाश कर रही थी और इनका नम्बर सुन रही थी । इसी बीच गोरखपुर जेल में बंद देवेन्द्र की बातचीत शूटरों से हुई ।
पुलिस के कान खड़े हो गए ,पुलिस ने व्यवसायी की हत्या करने अज़मगढ़ से फिरोजाबाद पहुंचे दोनों शूटरों को गिरफ़्तार कर लिया ।इस तरह पुलिस की ततपरता से फिरोजाबाद के एक बड़े व्यवसायी की जान बच गई ।