हरियाणा के सोनीपत की बुटाना चौकी के सिपाही और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या के मामले में गिरफ्तार एक युवती की मां ने पुलिस पर हिरासत में दोनों युवतियों से गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए अदालत में शिकायत दी है।
बुटाना चौकी के सिपाही और एसपीओ की हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। एक युवती की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस हिरासत में दोनों युवतियों से दस-बारह पुलिस कर्मियों ने गैंगरेप किया। युवती की मां ने इस संबंध में अदालत में शिकायत दी है। अदालत ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों से जवाब भी मांगा। अदालत ने जेल अधीक्षक को युवतियों का मेडिकल परीक्षण कराने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि बुटाना चौकी के एसपीओ कप्तान सिंह और सिपाही रविंद्र 29 जून गश्त पर गए थे। इस दौरान चौकी से थोड़ी दूर हरियाली बाजार के सामने दो युवतियां और चार युवकों को पकड़ा था। पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें जांच के लिए चौकी लेकर जाने की कोशिश की थी। इस पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने मुख्य आरोपी जींद निवासी अमित को जींद में मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस ने पहले आरोपी संदीप, उसके बाद दोनों युवतियों और उसके बाद नीरज व विकास को गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। अब एक युवती की मां की तरफ से कोर्ट में शिकायत देकर गैंगरेप का आरोप लगाया गया है।
गोहाना के सहायक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवती की मां ने युवतियों के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। हालांकि, उन्होंने इस आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद करार दिया है। उन्होंने कहा कि युवतियों की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनका मेडिकल कराया गया था। बाद में कोर्ट में पेश करते हुए मेडिकल कराकर पेश किया गया था।