कानपुर। जिला कलेक्ट्रेट में आज से अधिवक्ता बैठे हड़ताल पर, अधिवक्ताओ की मांग कचहरी को कनटेन्मेंट जोन से हटाया जाए, कचहरी के 100 मीटर के दायरे में कोई नही है कोविड का पेशेंट
अधिवक्ताओ ने कानपुर के सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा के ये वकीलों को भुखमरी पर की कगार पर लाकर खड़ा करना चाहते है
अधिवक्ताओ ने डीएम को दो दिन का दिया है समय कचहरी को कंटेन्मेंट जोन से खत्म करे वकीलों ने दी चेतावनी बड़ा आंदोलन करने के लिए होने बाध्य