24 घंटे में देश में 47,704 नए कोरोना संक्रमित- 654 की मौत – कुल मृतकों की संख्या 33,425

देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड  47,704 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 14,83,157 हो गई। इसमें  4,96,988 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 654 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 33,425 हो गई है। अब तक  9,52,744 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। अगर टेस्टिंग की बात करें तो 26 जुलाई को कुल 5,15,000 सैंपक की टेस्टिंग गई और 27 जुलाई को  5,28,000 की टेस्टिंग की गई।  

इधर, खाड़ी देशों से वंदे भारत मिशन के तहत लाए जा रहे लोगों में से कुछ लोग देश मे आते ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे यात्रा के दौरान सावधानी व जांच के इंतजाम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, सह यात्रियों की सेहत को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। 

रियाद से 14 तारीख को देश आए एक व्यक्ति ने यहां आते ही खुद टेस्ट कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। संबंधित व्यक्ति मोनू कुमार सऊदी अरब के अल कासिम प्रांत में रह रहा था। वह 14 तारीख को रियाद की फ्लाइट से वाया दिल्ली लखनऊ पहुंचा था। वहां से वह अपने घर संत कबीर नगर चला गया।

गौरतलब है कि आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन पुन: लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर राजधानी दिल्ली में स्थिति में कुछ सुधार दिखाई दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताहांतों में शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार का लॉकडाउन लगा रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *