बहराइच में कोरोना का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है। शनिवार की देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज के चिकित्सा अधीक्षक सहित 18 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके साथ ही बहराइच में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है।
देवीपाटन मंडल के बहराइच जिले में कोरोना संक्रमित मरने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। बहराइच में अब तक 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मर चुके हैं। इनमें बहराइच जिले के पांच तथा गोंडा जिले के 2 मरीज शामिल हैं
सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात 18 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। अब तक 19019 लोगों का सैंपल लेकर भेजा जा चुका है। जिसमें से 18676 की रिपोर्ट मिल चुकी है। 433 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि बहराइच में अब तक 300 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 18296 है। सीएमओ ने बताया कि प्रारम्भ से अब तक कुल 300 पाजिटिव केस आ चुकेहैं। कुल ठीक हुए केस 190 हैं। कुल ऐक्टिव केस की संख्या 96 है।