लखनऊ, शॉपिंग मॉल्स में शराब बिक्री के लाइसेंस की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू
25 अगस्त, 2020 के बाद शॉपिंग मॉल्स में प्रीमियम वारियटी एवं इंपोर्टेड ब्रांड्स मिलना संभावित
शॉपिंग मॉल्स में मिलेगी 800 रुपये से ऊपर की प्रीमियम एवं इंपोर्टेड ब्रांड्स
160 रुपये से ऊपर की प्रीमियम एवं इंपोर्टेड ब्रांड्स की बीयर भी मिलेगी
शॉपिंग मॉल्स में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक मिलेगी शराब
लेकिन शॉपिंग मॉल्स परिसर में शराब पिलाने की नही होगी अनुमति
अपर मुख्य सचिव, आबकारी, संजय भूसरेड्डी ने जारी किया निर्देश