न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने कहा है कि वो 2020 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने वाले अपने सभी छह खिलाड़ियों को एनओसी (नॉन ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट) दे देगा। अभी तक आईपीएल 2020 के शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन खबरें हैं कि आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से हो सकता है। खबरें हैं कि इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाएगा। जेम्स नीशाम, लॉकी फुर्गसन, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सैंटनर, मिशेल मैक्लिनेगन और केन विलियमसन आईपीएल 2020 का हिस्सा होंगे।
नीशाम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए, फुर्गसन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए, ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस के लिए, मैक्लनेगन भी मुंबई इंडियंस के लिए, मिशेल सैंटनर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए और विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखेंगे। कीवी बोर्ड ने साथ ही यह भी कहा कि इस दौरान खिलाड़ियों को हेल्थ सेफ्टी प्रोटोकॉल का ध्यान भी खुद रखना होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने एनडीटीवी स्पोर्ट्स से कहा, ‘आईपीएल को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को एनओसी देगा, इसके बाद का फैसला खिलाड़ियों पर होगा।’
उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के यूएई में आयोजन को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट की कोई प्रतिक्रिया नहीं है। यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।’ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के स्थगित होने के बाद इस साल आईपीएल के लिए सितंबर से नवंबर का विंडो मिल गया है। आईपीएल को लेकर हाल में केन विलियमसन ने भी कहा था कि टूर्नामेंट में सेफ्टी प्रोटोकॉल देखने होंगे।