जिले में खतरनाक कोरोना वायरस ने दो और की जान ले ली। टीएमयू अस्पताल में भर्ती दो मरीज़ों की आज सुबह मौत हो गयी। इनमें एक नवाबपुरा का रोशन अली है। जिसके सगे भाई की भी कोरोना से मौत हो गयी थी। सम्भल के सिरसी की रुखसाना की भी सुबह कोरोना से मौत हो गयी। मुरादाबाद में नागफनी थाने में सिपाही गुलाम गौस में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। पीरजादा के शहजाद अली की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी। शहजाद का भाई दानिश भी कोरोना से संक्रमित है।