आम बागवानी पर कटरपिलर का अटैक

आम बागवानी पर कटरपिलर का अटैक

लखनऊ। कोरोना की मार झेल रही सारी दुनिया के साथ ही उत्तर प्रदेश के आम बागवानी पर कटर पिलर का अटैक और रोजी कीटाणुओं से उनकी फसल बर्बाद हो रही है।
उत्तर प्रदेश की 15 आम फल पट्टी क्षेत्र में आने वाली मलिहाबाद फल पट्टी क्षेत्र के किसान विगत वर्ष की भांति इस बार भी कटरपिलर, रोजी, भुनगा कीटाणु आम की फसल को चौपट करने में जुट गए हैं। किसानों ने समय रहते अपनी बागो का छिड़काव नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं कि उनको एक – एक के आम के लिए तरसना पड़ जाए ।
इस समय उत्तर प्रदेश के सभी मैंगो बेल्ट के साथ ही मलिहाबाद मैंगो बेल्ट में आने वाले माल, काकोरी, मलिहाबाद तीन विकासखंड क्षेत्र आते हैं । इन क्षेत्रों में लगभग इस वर्ष 20 से 25% की फसल आने की उम्मीद दिख रही है। ऐसे में 25 अप्रैल को पिछले तीन-चार दिनों में कैटरपिलर अमियां में छेद कर उनको गिराना शुरू कर दिया है । साथ ही इन्हीं 3 दिनों में रोजी के कीटाणु ने आमों में खुरदरा शुरू कर फसल बर्बाद करने में जुट गई है। साथ ही आम के नए कल्ले कपोल निकलना शुरू हो गए हैं । ऐसे में हार्पर (भुनगा ) कीट ने एक बार फिर अपना जोर शुरू कर दिया है । ऐसे में उद्यान विशेषज्ञों का मानना है कि अगर समय रहते छिड़काव तुरंत ने किया गया तो आम किसान बर्बाद हो जाएंगे । क्योंकि यह तीनों कीटाणु ऐसे हैं जो एक सप्ताह के अंदर ही पूरी बाग को बर्बाद कर देंगे । रनिपारा गांव के किसान बाबूराम ने बताया कि कटरपिलर से उनकी फसल बर्बाद होने लगी और थोड़ा विलंब हो गया । स्प्रे करने में तुरंत शुरू कर दिया है उम्मीद है कि शायद दोबारा करना पड़े। लेकिन आसंका भी है कीट बड़ा बड़ा साइज का हो गया है। जो शायद एक बार के स्प्रे में न मरने पाये। इसलिए चार-पांच दिन के बाद जरूरत पड़ी तो फिर दूसरा स्प्रे करेंगे।
इसी के साथ ही अब क्षेत्र में आम की बागों में सिंचाई का काम भी बड़ी तेजी से शुरू हो गया है ।
किसानों को आशंका है कि अगर समय रहते अगर उत्तर प्रदेश की मंडियों को पूर्ण रूप से चालू न किया गया और ट्रकों द्वारा उनका माल भेजने की परमिट सरकार द्वारा नहीं किया गया । तो आम गांव गांव में सड़ जाएगा । अमलौली गांव के किसान मोहित सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग किया है कि वह हर स्तर पर आम के उत्पादन को मंडियों में पहुंचाने के लिए ट्रकों को परमिट सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अन्यथा किसानों की माली हालत बहुत ही खराब हो जाएगी ।
मैंगो ग्रोवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन इंसराम अली ने केंद्रीय कृषि मंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक बार फिर मांग किया है कि देश और प्रदेश की बड़ी फल मंडियों को खोलकर वाहनों की सुविधा उपलब्ध कर आम बागवानों की मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *