भारत मे 10 लाख पर 837 कोरोना केस और 20.4 मृत्यु दर: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी
राजेश भूषण

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का का कहना है कि भारत में आज भी 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 837 है, जो विश्व के बड़े देशों की तुलना में काफी कम है। कुछ देश तो ऐसे हैं जहां भारत की तुलना में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 12 या 13 गुणा मामले हैं। मंत्रालय के अनुसार, अगर प्रति 10 लाख जनसंख्या पर मृत्यु दर को देखें तो यह भारत में 20.4 है। यह भी विश्व में सबसे कम मृत्यु दरों में से है 

स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण ने बताया कि वर्तमान में हम भारत में हम प्रति दिन प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 140 टेस्ट कर रहे हैं।

राजेश भूषण ने कहा कि आज के दिन भारत में 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कि पॉजिटिविटी भारत की औसत पॉजिटिविटी से कम है। इसका उद्देश्य परीक्षण के इस स्तर को बनाए रखना है ताकि सकारात्मकता दर में 5% से नीचे लाया जा सके।

उन्होंने कहा कि देश में वास्तविक कोविड सक्रिय मामलों का आकड़ा 4,02,529 है, दूसरी तरफ 7,24,000 के लगभग लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, हमें सक्रिय मामलों पर ध्यान देना चाहिए । 

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि 11 में से 8 जिलों में 20% से अधिक सीरो-प्रचलन है। मध्य, उत्तर-पूर्व, उत्तर और शाहदरा जिलों में लगभग 27% का सीरो-प्रचलन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *