BHU और जिला अस्पताल में नहीं मिला बेड, कोरोना से महिला की मौत

आजमगढ़ के चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में शनिवार की रात कोरोना संक्रमित 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृत महिला मऊ जिले की रहने वाली थी। वाराणसी में BHU और जिला अस्पताल में बेड खाली नहीं होने पर परिजनों ने मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया था।

 मऊ जनपद के सराय लखंसी थाने के ताहिरपुर गांव निवासिनी 58 वर्षीया महिला का 14 जुलाई से वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार को महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर परिजन उसे बीएचयू लेकर गए। बीएचयू में बेड खाली न होने के कारण परिजन महिला को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल ले गए, परंतु वहां भी बेड खाली न होने पर निजी वाहन से रात लगभग एक बजे आजमगढ़ राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर आए।

मरीज की गंभीर हालत देखकर कालेज के प्रधानाचार्य डा. आरपी शर्मा ने मानवीय संवेदना के आधार पर डॉक्टरों से तत्काल चिकित्सा उपलब्ध करवाने को कहा I
 प्रधानाचार्य के निर्देश पर डॉक्टरों ने महिला को रात में एक बजे भर्ती कर इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के लाख प्रयास के बावजूद महिला की 45 मिनट बाद पौने दो बजे मौत हो गई I प्रधानाचार्य ने बताया कि महिला गंभीर अवस्था में यहां आई थी। उसकी गंभीरता को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में लिखित सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देने के साथ ही स्थानीय चौकी इंचार्ज मनीष कुमार उपाध्याय को भी बता दिया गया है I शासन की गाइडलाइन के अनुसार प्रोटोकॉल के तहत पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *