न्याय न मिलने से आहत हो कर मां बेटी ने किया आत्महत्या का प्रयास

लखनऊ लोक भवन के सामने मां बेटी ने आत्महत्याका प्रयास का किया।

अपडेट-कोरोना महामारी काल में थाने से लेकर एसपी अमेठी और आईजी रेंज अयोध्या ऑफिस तक न्याय के लिए गुहार लगाती रही। लखनऊ लोक भवन के सामने मां बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया।

बीते 6 जुलाई को मां बेटी आईजी रेंज अयोध्या कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी। जमीनी विवाद को लेकर मांगा था न्याय,पीड़िता को नहीं मिला न्याय। पीड़ित मां बेटी अयोध्या मंडल के ही अमेठी जनपद की रहने वाली है। नाली के विवाद में अमेठी के जामो के रहने वाली मां-बेटी ने न्याय न मिलने से आहत हो कर विधानसभा के सामने केरोसिन डालकर आग लगा कर आत्मदाह का प्रयास किया। लोक भवन और विधानसभा सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी खड़े देखते रहे।

सूचना पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने एक कम्बल से आगबुझाई और सिविल में भर्ती कराया गया है। महिला साफिया ने वहां के दबंग माफिया स्थानीय निवासी इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला सफिया 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत व बेटी गुड़िया 40 से 45 प्रतिशत जली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *