यूपी:लगातार बढ़ते अपराधों पर तीखी प्रतिक्रिया-प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी (रा.लो.द.)

सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता

लखनऊ 17 जुलाई। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही हत्या, लूट ,डकैतीऔर बलात्कार जैसी घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना से लडा़ई लड़ने में व्यस्त हैं परन्तु महामारी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।अपराधी अपने सरपरस्तों की छाया में अपराधों का ग्राफ बढा़ने में मस्त हैं। श्री त्रिवेदी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने तीन वर्ष पहले ही घोषणा की थी कि अपराधियों की जगह या तो जेल में होगी या फिर पुलिस की गोली का शिकार होकर दुनिया से विदा कर दिए जायेंगे।निश्चित रूप से प्रदेश पुलिस ने मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप सैकड़ों लोगों को संसार से इन्काउन्टर करके विदा कर दिया।सरकार के सोचने और जाँच करने का विषय यह है कि वे अपराधी थे अथवा नहीं परन्तु यह प्रश्न जन-मानस में अवश्य चल रहा है कि यदि अपराधियों का इन्काउन्टर कर दिया गया तो अपराधों की बाढ़ कहाँ से आ रही है ? आश्चर्य की बात यह है कि सरकार की नाक के नीचे राजधानी में लगातार हत्याएँऔर लूट की घटनाएं हो रही हैं। रालोद प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार से माँग करते हुए कहा कि इन आपराधिक घटनाओं की उच्च-स्तरीय जाँच होनी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अपराधी पेशेवर हैं अथवा नये पैदा हुए हैं।उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जाँच से ही दूध और पानी अलग होगा।यदि अपराधी पेशेवर हैं तो किसका संरक्षण प्राप्त है और यदि नये हैं तो इनकी नर्सरी कहाँ है।
सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी प्रदेश प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *