टिड्डी दल पीलीभीत एवं नेपाल की तरफ गया- सोराज सिंह
लखनऊ। कृषि निदेशक सोराज सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी में उड़ान पर रहा टिड्डी दल टुकड़ो मे बटकर पीलीभीत एवं नेपाल की तरफ चला गया तथा बलरामपुर एवं श्रावस्ती में उड़ान पर रहा दल भी नेपाल की तरफ चला गया। लखीमपुर खीरी से पहुंचा टिड्डियों का एक दल जनपद पीलीभीत में उड़ान पर हैं। इनके आश्रय लेते ही नियंत्रण की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी जनपद लखीमपुर खीरी एवं नेपाल से सटे प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों को एलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं।
दिनांक 15.07.2020 को जनपद श्रावस्ती के विकास खण्ड सिरसिया एवं लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड रमियाबेहड़ में टिड्डी दलों ने प्रवास किया, जिसको उपरोक्त जनपदों की कृषि विभाग की टीम ने 03 अग्निशमन वाहनों, 10 ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रेयर्स एवं 10 बैटरी आपरेटेड स्प्रेयर्स की सहायता से संस्कृत कृषि रक्षा रसायनों का टिड्डियों पर छिडकाव किया जनपद श्रावस्ती में चलाये गए उपरोक्त अभियान में 20-25 प्रतिशत तथा जनपद लखीमपुर खीरी में चलाये गए अभियान में 70-80 प्रतिशत टिड्डियाँ मारी गई।
टिड्डी दलों के रात्रि प्रवास की दशा में इनको नियंत्रित करने हेतु ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर्स, पावर स्प्रेयर्स, नगर निकाय के छिड़काव यंत्रों, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से संस्कृत कृषि रक्षा रसायनों क्लोरपायरीफास 50 प्रतिशत ई0सी0, क्लोरपायरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0, लैम्बडासाईहैलोथ्रिन 5 प्रतिशत ई०सी०, लैम्बडासाईहैलोथिन 10 प्रतिशत ई0सी0 तथा फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एस0सी0 के रात्रि 11.00 बजे से सुबह सूर्योदय तक गहन छिड़काव की संस्तुति की गई है ताकि टिड्डी दल को उनके प्रवास के ठिकानों पर ही नियंत्रित/समाप्त किया जा सके।