सितंबर में भारत vs इंग्लैंड लिमिटेड ओवर सीरीज स्थगित

विराट कोहली
भारतीय कप्तान

कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के केस भारत में लगातार बढ़ रहे हैं। कोविड-19 के बीच इंग्लैंड में इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अभी भी मैदान से दूर ही है। भारत को सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ छह मैचों की लिमिटेड  ओवरों की होम सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसका स्थगित होना एकदम तय माना जा रहा है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ए टीम को अगले महीने भारत दौरे पर आना था, उसका भी स्थगित होना तय नजर आ रहा है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी इस संबंध में औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जल्द ही ऐसा होने की संभावना है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘इंग्लैंड को सितंबर के आखिर में छह मैच (तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल) खेलने थे। निश्चित तौर पर वर्तमान परिस्थितियों में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर नहीं आ सकती है।’ बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की शुक्रवार को बैठक होगी, जिसमें भारत के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) चर्चा का मुख्य विषय होगा। 

अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि एफटीपी मामले पर चर्चा के बाद औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी, क्योंकि यह शुक्रवार को होने वाली शीर्ष परिषद के एजेंडा का हिस्सा है। न्यूजीलैंड-ए को अगस्त में भारत दौरे पर आना है और उसके भी आने की संभावना नहीं है।’ ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड की टीम यह सीरीज खेलने के लिए अगले साल सितंबर में भारत दौरे पर आ सकती है। भारत में कोविड-19 के अभी तक नौ लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 25,000 तक पहुंचने वाली है। भारत में अगर सितंबर तक स्थिति सुधर भी जाती है तब भी इंग्लैंड के आने की संभावना नहीं है।

अधिकारी ने कहा, ‘हमारे (बीसीसीआई) अध्यक्ष (सौरव गांगुली) ने हाल में इंटरव्यू में कहा था कि अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो वे अगस्त में ट्रेनिंग कैंप के आयोजन का प्लान बना रहे हैं। यह तो हर कोई जानता है कि ऐसी परिस्थितियों में कोई मैच आयोजित नहीं किया जा सकता है।’ सितंबर के आखिर में इंग्लैंड दौरा और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का स्थगित होना तय है, ऐसे में इस दौरान भारत या विदेश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार मार्च में मैदान पर उतरी थी, लेकिन तब भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज महामारी के कारण बीच में ही रद्द कर दी गई थी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *