हरियाणा:कक्षा 9वीं से 12वीं के सिलेबस में होगी कमी, सरकार ने बनाई कमेटी

कोरोना वायरस महामारी के कारण पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम (Syllabus) में कमी करने का फैसला किया है।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार ने विद्यालयी शिक्षा बोर्ड को गुरुग्राम के राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के साथ समन्वय स्थापित कर एक कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है जो पाठ्यक्रम में कमी को लेकर कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार मानती है कि कोरोना वायरस हालात के चलते छात्रों को किसी तरह का मानसिक दबाव अथवा बोझ महसूस नहीं होना चाहिए। मंत्री ने कहा कि निर्णय लेने के दौरान यह एक बड़ा कारक था, जिसे संज्ञान में लिया गया जो बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाया गया पाठ्यक्रम भी इस पाठ्यक्रम में शामिल होना चाहिए।

हरियाणा में कोरोना के मामले 20 हजार के करीब पहुंचे

हरियाणा में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 679 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 19369 पर पहुंच गई है। वहीं इनमें से 287 लोगों की मौत हो चुकी है और 14510 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 4572 हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.76 प्रतिशत, रिकवरी दर 74.91 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है।

राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरुग्राम जिले में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले आए हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, पलवल और करनाल में जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुग्राम में गुरुवार को कोरोना के 151, सोनीपत 182, सोनीपत 85, भिवानी 51, रोहतक 46, अम्बाला 34, पलवल और करनाल 24-24, पानीपत 21, झज्जर 16, सिरसा 14, नूंह 13, जींद 7, फतेहाबाद पांच तथा पंचकूला, यमुनानगर और कैथल में दो-दो मामले आए। 

राज्य के हिसार, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र और चरखी दादरी में कोरोना का गुरुवार को कोई नया मामला नहीं दर्ज किया गया। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 287 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 211 पुरुष और 76 महिलाएं हैं। गुरुग्राम में 103, फरीदाबाद में 98, सोनीपत 20, रोहतक 12, करनाल आठ, हिसार और पानीपत सात-सात, रेवाड़ी और अम्बाला पांच-पांच, पलवल, भिवानी, जींद और झज्जर चार-चार तथा सिरसा, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, नूंह, कुरुक्षेत्र और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *