दिल्ली:कोरोना के 2244 नए मामले- कुल संक्रमित एक लाख के करीब-अब तक 3067 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख के करीब पहुंच गए हैं। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 2244 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 99 हजार 444 हो गई। बीते 24 घंटे में 63 लोगों की मौत हुई है। इस तरह इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 3067 हो गई है।

रविवार शाम को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कुल संक्रमितों में से 71 हजार 339 लोग इलाज के पूर्णतः ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 25 हजार 38 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमित हुए मरीजों से ज्यादा संख्या इलाज के बाद ठीक हुए लोगों की है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3083 है।

दिल्ली में आज 23 हजार 136 कोरोना सैंपल की जांच हुई। इसमें से 13 हजार 263 सैंपल रैपिड एंटीजन टेस्ट और 9873 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर टेस्ट के जरिए की गई। अभी तक दिल्ली में कुल 6 लाख 43 हजार 504 सैंपल की जांच हो चुकी है। राजधानी में प्रति दस लाख व्यक्ति 33 हजार 868 लोगों की जांच हो रही है।

इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के ऐसे मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़े और अधिकाधिक लोग घर पर पृथक-वास में रहकर ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा अस्पताल में मरीजों की संख्या में कमी आई है और फिलहाल 9,900 कोविड बिस्तर खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *