भुवनेश्वर कुमार की बायोपिक में निभाए यह एक्टर उनका किरदार

बॉलीवुड में पिछले काफी वक्त से खिलाड़ियों की बायोपिक को लेकर काफी काम हुआ है और फैन्स भी इन्हें पसंद करते हैं। सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक को काफी सराहा गया और फैन्स का भरपूर प्यार भी मिला है। भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जिनकी बायोपिक पर काम किया जा सकता है। इन क्रिकेटरों से अक्सर बायोपिक को लेकर सवाल भी किए जाते हैं। बायोपिक को लेकर सवाल करते वक्त सबसे पहले यही पूछा जाता है कि आप किस बॉलीवुड एक्टर को अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहेंगे। हाल ही में जब भुवनेश्वर कुमार से यह पूछा गया तो उन्होंने एक बॉलीवुड एक्टर का नाम लिया।

30 साल के भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ वक्त से चोटों से जूझ रहे थे। इसी वजह से वह पिछले साल कई सीरीज से बाहर रहे। जनवरी में हर्निया की सर्जरी से गुजरे और न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रहे। आईपीएल 2020 से उन्हें क्रिकेट मैदान पर वापसी की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। 

इससे पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किया गया था। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इसके बाद कोरोना की वजह से बचे हुए दोनों मैचों को रद्द कर दिया गया था। इस फिलहाल भुवनेश्वर लॉकडाउन में घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। हालांकि, भुवनेश्वर अब पूरी तरफ से फिट हैं और मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। 

इस बीच उन्होंने एक वेबिनार में हिस्सा लिया। इस वेबिनार  में उनसे बायोपिक को लेकर सवाल किया गया। उनसे जब पूछा गया कि वह किस बॉलीवुड एक्टर को बायोपिक में अपना किरदार निभाता हुआ देखना चाहेंगे तो उन्होंने पर राजकुमार राव का नाम लिया। 

उन्होंने कहा, ”एक बार किसी ने सुझाव दिया था कि राजकुमार राव शारीरिक बनावट के मामले में मेरे साथ बहुत समानता रखते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मेरी बायोपिक में वह मेरा किरदार निभा सकते हैं।”

अपने भविष्य के प्लान पर बात करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ”मैं मेरठ में एक अकादमी खोलना चाहता हूं, क्योंकि इसने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं बस इसे वहां के लोगों को वापस देना चाहता हूं। यह कुछ ऐसा है, जो मैं निश्चित रूप से करने जा रहा हूं।”

भारत के लिए अबतक 21 टेस्ट, 114 वनडे और 43 टी-20 मैच खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ”जब आप युवा होते हैं, तो आप क्रिकेट से परे कुछ नहीं सोच सकते। लेकिन जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं, आपको यह सीखने को मिलता है कि क्रिकेट आपकी यात्रा का एक हिस्सा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *