समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज 47 वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने उन्हें अपने खास अंदाज में बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही डिंपल यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील कि वे इस संकट काल में इस मौके पर सार्वजनिक आयोजन से बचें। इसकी बजाए व्यक्तिगत स्तर पर किसी जरूरतमंद की मदद करें।