बाराबंकी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में टिकैतनगर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में लोगों द्वारा क्रिकेट मैच खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख पूरे डलई के बड़े भाई सहित 9 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: कोरोना, वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन और धारा 144 लागू है। इस दौरान टिकैत नगर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में दर्जनों की संख्या में लोग क्रिकेट खेल रहे थे। ग्रामीणों ने क्रिकेट मैच खेल रहे लोगों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लॉकडाउन में लोगों की भीड़ के बीच क्रिकेट मैच का वीडियो देखकर पुलिस हरकत में आ गई।