दिल्ली हिंसा में उमर खालिद की भूमिका की जांच में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है। खालिद के खिलाफ क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि जांच में स्पेशल सेल भी लगी हुई है जो जल्द ही पूछताछ कर सकती है। उसके एक भड़काऊ भाषण की जांच की जा रही है।
6 मार्च को दर्ज हुआ था मामला : दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने उमर खालिद पर हिंसा की साजिश का आरोप लगाते हुए 6 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी। इस एफआईआर के तहत स्पेशल सेल उसकी भूमिका की जांच कर रही है। वहीं दिल्ली हिंसा की साजिश के आरोप में जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीडिया प्रभारी सफूरा जर्गर पर यूएपीए के तहत कार्रवाई की गई है।