रालोद ने संतोष यादव को उन्नाव का प्रभारी बनाया

Dr. S.K. Srivastava


लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष यादव को उन्नाव जनपद के प्रभारी पद के दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेदारी सौपी है और आशा की है श्री यादव राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को मजबूत करने के साथ साथ बांगरमऊ विधानसभा के उप चुनाव में भी अपना अतुलनीय योगदान सुनिश्चित करेंगे l

श्री यादव पूर्व में भी पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव के पद के दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठां एवं ईमानदारी से कर चुके हैl इसके साथ ही श्री यादव ने पार्टी के सिम्बल पर विधान सभा का चुनाव भी मजबूती के साथ लड़ा है इसके अतिरिक्त लखनऊ बार एसोसिशन में भी कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके है l
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, रमावती तिवारी, अश्वनी प्रताप सिंह, बी एल प्रेमी, रामदीन भारती, अभिषेक बाजपेयी, लियाकत अली, अखिलेश यादव सहित रालोद नेताओ ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *