[22:53, 6/23/2020] Dr. Shailendra Srivastava:
आयुष मंत्रालय ने रामदेव की कंपनी को #कोरोना का इलाज करने के लिये बनी दवा के विज्ञापन करने से मना किया
आयुष मंत्रालय ने कहा गया बिना मानक की जांच कराए हर तरह के विज्ञापन पर रोक रहेगी
बाबा रामदेव ने आज ही कोरोना की दवा बनाने का दावा किया था।
[22:57, 6/23/2020] Dr. Shailendra Srivastava: ब्रेकिंग
योग गुरु स्वामी रामदेव की कोरोना दवा के प्रचार प्रसार पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा रोक लगाने जाने से पतंजलि में हड़कंप मच गया आयुष मंत्रालय के फैसले के बाद स्वामी रामदेव की पतंजलि ने केंद्रीय आयुष मंत्रालय की सभी शंकाएं दूर करने का दावा किया है पतंजलि ने एक बयान जारी कर कहा ही कि कोरोना की दवा को लेकर आयुष मंत्रालय के साथ जो कम्युनिकेशन गैप था वह दूर हो गया है और rendomised plescbo cantrolled clinical trials ke जितने भी standard पैरामीटर्स है उन सबको 100 फीसदी पूरा किया गया है पतंजलि द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हमने इसकी पूरी जानकारी दस्तावेजों सहित आयुष मंत्रालय को भेज दी है।