फ्रांस में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से सात और लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 29640 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार मृतकों में से 19183 लोगों की मृत्यु विभिन्न अस्पतालों में हुई है। वहीं इस संबंध में नर्सिंग होम्स मंगलवार को डाटा जारी करेंगे।
देश में इस समय कोरोना से ग्रसित 9823 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 715 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को देश में कोविड-19 के 284 नये मामले दर्ज किये गये, जो शनिवार की 641 और शुक्रवार की 811 की तुलना में कम है।