यूपी : 596 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को दी मात-अब तक 10995 लोग हुए ठीक

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच राहत की खबर हैं। प्रदेश में रविवार को अबतक सबसे ज्यादा 626 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 10995 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, अब 6186 एक्टिव केस रह गए हैं। 

रविवार को प्रदेश में 596 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17,731 तक पहुंच गई है। रविवार को सबसे ज्यादा 56 कोरोना संक्रमित मरीज गाजियाबाद में मिले हैं। वहीं, कल के दिन 21 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अबतक 550 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटों में 596 नए मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं। इनमें आगरा एक, मेरठ 24, नोएडा 49 , लखनऊ 24, कानपुर नगर 36, ग़ाज़ियाबाद 56, सहारनपुर छह, फिरोजाबाद पांच, मुरादाबाद 20, वाराणसी चार, जौनपुर दो, बस्ती 13, बाराबंकी 22, अलीगढ़ 12, हापुड़ 17, बुलंदशहर 18,सिद्धार्थ नगर 21, अयोध्या 15, गाजीपुर 21, अमेठी चार, बिजनौर तीन, प्रयागराज एक, संभल पांच, मथुरा तीन, सुलतानपुर दो, गोरखपुर तीन, मुजफ्फरनगर नौ, देवरिया एक, लखीमपुर आठ, गोंडा पांच, अमरोहा दो, बरेली 20, इटावा आठ, हरदोई आठ, महाराजगंज तीन, कन्नौज 17, पीलीभीत तीन, बलिया 10, जालौन चार, सीतापुर दो, बदायूं तीन, बलरामपुर एक, भदोही आठ, मैनपुरी आठ, मिर्जापुर पांच, फर्रुखाबाद सात, उन्नाव तीन, बागपत 18, औरैया पांच, श्रावस्ती एक, एटा 12, बांदा एक, हाथरस 18, मऊ 10, चंदौली दो, शाहजहांपुर तीन, सोनभद्र दो और ललितपुर दो हैं।

अब तक 550 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 79 हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 75 मौत हुई हैं। कानपुर नगर में 37 मौते हुई हैं। गाजियाबाद में 43 हुई हैं। अलीगढ़ और फिरोजाबाद में 20-20 हुई हैं। नोएडा व बुलंदशहर में 18-18 हुई हैं। मुरादाबाद में 17 मौत हुई हैं। बस्ती, झांसी व लखनऊ में 12-12 मौत हुई हैं। वाराणसी व हापुड़ में 11-11 हुई हैं। मथुरा व गोरखपुर 10-10 हुई  हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *