Dr. S.K. Srivastava
बरात ले कर निकले दूल्हे और उसके बाप की कोरोना रिपोर्ट आई पाज़ीटिव
अमेठी पुलिस ने रास्ते से दोनों को पकड़ कर अस्पताल भिजवाया
जनपद अमेठी के शुक्ल बाजार इलाके से एक दिलचस्प वाक़या सामने आया है ।
शुकुल बाज़ार इलाके से बारात लेकर बाराबंकी के हैदरगढ़ जा रहे दूल्हे और उसके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी ।
पुलिस ने बाराबंकी बार्डर से दोनों को पकड़ कर अस्पताल में भर्ती कराया है ।
हुआ यह के शुकुल बाज़ार निवासी एक व्यक्ति और उस के बेटे की कईं दिनों से तबियत खराब थी ।डाक्टर ने कोरोना जांच की सलाह दी ।स्वास्थ विभाग की टीम जांच के लिये सैम्पल ले गई ।शुक्रवार को बेटे की बारात जानी थी ।शादी स्थगित नही की जा सकती थी ।इस लिये जांच रिपोर्ट आये बिना ही दूल्हे के पिता बारात ले कर बाराबंकी के हैदरगढ़ के लिये निकल पड़े ।
उधर रिपोर्ट पाज़ीटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम दोनों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर लेने पहुँच गई ।जहां टीम को पता चला कि बाप बेटे दोनों बारात ले के बाराबंकी चले गए हैं ।
स्वास्थ विभाग ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी ।
पुलिस हरकत में आई और बाप बेटे को बाराबंकी बॉर्डर पर पकड़ लिया ।और स्वस्थ विभाग की टीम के हवाले कर दिया जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।