हॉटस्पॉट रणनीति से अभी तक उत्तरप्रदेश के 11 जिले कोरोना मुक्त हुए हैं। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत, महाराजगंज व हाथरस के बाद लखीमपुर-खीरी, बरेली प्रयागराज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, कौशांबी, हरदोई व अब प्रतापगढ़ जनपद भी कोरोना मुक्त है। प्रयागराज, बाराबंकी व शाहजहांपुर में 1-1, कौशाम्बी, पीलीभीत व हरदोई में 2-2, हाथरस व लखीमपुर-खीरी में 4-4 एवं बरेली, महाराजगंज व प्रतापगढ़ में 6-6 कोरोना पॉजिटिव केस थे, जिन्हें पूर्णतया स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज कर दिया गया है, अब इन 11 जनपदों में कोरोना के एक भी पॉजिटिव केस नहीं हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के इन 11 कोरोनामुक्त जनपदों के 35 कोरोना पेशेंट्स की तीन-तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया है।।