गोंडा जिले में मनकापुर तहसील के एक गांव में गुरुवार रात आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के मामले में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव प्रशासन की सूचना पर घंटों गांव के बाहर एक पुलिया पर बैठा रहा।
इसके बाद भी प्रोटोकॉल के तहत उसे लेने एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो छोटे भाई ने बाइक से लाकर उसे सीएचसी छोड़ा। इसके बाद सीएचसी से देर रात एम्बुलेंस कोरोना पॉजिटिव युवक को लेकर कोविड वन हास्पिटल गई। लापरवाही के इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने तो पल्ला झाड़ लिया है लेकिन एसडीएम ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।
वहीं सीएमओ डॉ़ मधु गैरोला का कहना है कि सीएचसी अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है कि क्यों नहीं मरीज को लेने एम्बुलेंस नहीं गई है। इसके चलते एसडीएम ने बाइक से छोड़ने वाले भाई को स्थानीय क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट करा दिया है। उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को आई रिपोर्ट में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर गांव के मजरा कठौवा गुननुआ में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था वह मुंबई से आकर गांव में रह रहा था। मोबाइल वैन टीम द्वारा उसका सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा गया था। एसडीएम हीरालाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरीज के भाई को क्वारंटाइन कराया गया है।