भारत और चीन सीमा (एलएसी) पर जारी तनाव के बीच गुरुग्राम के अतुक कटारिया चौक मार्केट एसोसिएशन ने चीन की नापाक हरकत के बाद चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और चीन में निर्मित सामान को एकत्र कर आग लगा दी। इसके साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी जलाया गया।
प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने चीन निर्मित कोई बी सामान न बेचने और न खरीदने का प्रण लिया है। व्यापारियों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री से शहीदों के लिए फंड बनाने की मांग की और कहा कि ऐसा फंड बनाया जाए जो सीधे शहीदों के परिजनों के अकाउंट में जाए।
बुधवार को दोपहर तीन बजे एसोसिएशन के करीब 150 से ज्यादा व्यापारी अतुक कटारिया चौक पर एकत्र हुए। सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों से चीन निर्मित सामान एकत्र किया और उसे आग के हवाले कर दिया और सीमा पर चीन की कायराना हरकत के लिए जोरदार नारेबाजी की।
मार्केट एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र चंद्र गोयल ने बताया कि कोई भी व्यापारी अपने नुकसान की परवाह नहीं करेगा। पहले देश है बाद में व्यापार। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन से जुड़ा अब कोई व्यापारी चीन निर्मित सामान न बेचेगा और न खरीदेगा। डीलरों को भी हिदायत दी गई है कि कोई भी चीन निर्मित सामान उनकी दुकान पर न पहुंचाया जाए। अगर ऐसा किया गया तो सामान में आग लगा दी जाएगी। गोयल ने कहा कि चीनी सैनिकों ने हमारी भारतीय फौज पर धोखे से हमला कर दिया, जिसमें हमारे 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश के लिए चाहे व्यापार ही क्यों न बंद करना पड़े। प्रदर्शनकारियों में एसोसिएशन सचिव सुनील, शंकर, अनिल गोयल, श्रीकृष्ण, राजकुमार कटारिया, विनय कटारिया आदि शामिल रहे।