यूपी : लखनऊ में घटा कोरोना का कहर, 4 दिन में सिर्फ 4 नए मामले

कोरोना के पांव लखनऊ से उखड़ते दिख रहे हैं। तीन दिन में कोरोना के मामले में कमी दर्ज की गई है। कोरोना के आंकड़े थमते देख स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने राहत की सांस ली है।

लखनऊ में इस समय 111 मरीज हैं। इन मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बीते चार दिनों में चार मरीजों में ही कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 18 अप्रैल को 56 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। उसके बाद 19 अप्रैल को एक, 20 को दो, 21 व 22 को एक-एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। मरीजों की संख्या लगभग स्थिर होने से अफसर थोड़ा आशावान हैं।

हालांकि सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक खतरा न तो टला और न ही घटा है। कोरोना संदिग्ध लोगों के नमूने लगातार एकत्र किए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि सदर, तोपखाना और नजीराबाद को छोड़ बाकी हॉटस्पॉट में नए मरीजों की संख्या थम गई है। तय समय पूरा होने के बाद हॉट स्पॉटखत्म किए जाने पर विचार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *