Dr.S.K. Srivastava
लखनऊ। एसटीएफ नेअनामिका शुक्ला प्रकरण में असली मास्टरमाइड पुष्पेंद्र उर्फ राज उर्फ नीटू को गिरफ्तार कर खुलासा किया राज बनकर पुष्पेंद्र ने ही अनामिका शुक्ला की डिग्री पर फर्जीवाड़े का खेल रचा था। जिला समन्वय अधिकारी की मिलीभगत से पुष्पेंद्र नेअनामिका शुक्ला के नाम पर नौकरी का फर्जीवाड़ा रचा था।
मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र के साथ जौनपुर का जिला समन्वय अधिकारी और हरदोई के शिक्षा विभाग का कर्मचारी को भी एसटीएफ ने लखनऊ के विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार कर गोंडा पुलिस के हवाले किए गए,।