पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर जालसाजों ने इंदौर के व्यापारी मनजीत सिंह से 9 करोड़ ठगे

Dr. Shailendra Srivastava

उत्तरप्रदेश की आज की सबसे बड़ी खबर-

9 करोड़ का फ्रॉड उज़ागर-

पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर जालसाजों ने इंदौर के व्यापारी मनजीत सिंह से 9 करोड़ ठगे….

पीड़ित की तहरीर पर संगीन धाराओं में 10 बजे दर्ज़ हुआ मुकदमा….

मामले में मंत्रियों के निजी सचिव और अधिकारियों की बड़ी भूमिका….

जालसाज आशीष राय ने व्यापारी से खुद को विभाग का निदेशक एसके मित्‍तल बताकर फंसाया….

कथित पत्रकारों संतोष मिश्र, एके राजीव, अनिल राय व अन्य ने रची थी साजिश…

2018 से चल रहा था खेल, व्यापारी ने सारे रास्ते बंद होने के बाद पुलिस को दी जानकारी….

कुल 11 लोगों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर….

फर्जीवाड़े का मुंबई कनेक्शन, आजमगढ़ का कुख्यात बदमाश भी खेल में शामिल…..

इससे पहले पिछड़ा विभाग, खनन विभाग , बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्रियों के निजी सचिव भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जा चुके हैं…..

पशुधन मंत्री के निजी सचिव समेत 11 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा, ठेका दिलाने के नाम पर मंत्री के निजी सचिव ने हड़पे करोड़ो रुपये,

इंदौर के मंजीत सिंह भाटिया को आटा सप्लाई व अन्य का ठेका दिलाने के नाम पर मंत्री के निजी सचिव धीरज कुमार पशुधन कार्यालय में तैनात उमेश मिश्रा ने मिलकर हड़पे 9 करोड़ रुपये,

ठेकेदार मंजीत सिंह भाटिया की शिकायत पर हजरतगंज कोतवाली में 11 लोगों पर जालसाजी कर पैसा हड़पने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा, मामले में एसटीएफ़ ने शुरू की जांच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *