[17:23, 6/11/2020] Dr. Shailendra Srivastava: Lucknow.
- प्रदर्शन चालू –
नगर निगम के सामने किया धरना प्रदर्शन, कुर्मी युवा महासंघ ने किया धरना प्रदर्शन, प्रतापगढ़ में मारपीट और अभद्रता का विरोध, लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर इको गार्डेनभेजा ।
धरना प्रदर्शन चालू -Lucknow- नगर निगम के सामने किया धरना प्रदर्शन, कुर्मी युवा महासंघ ने किया धरना प्रदर्शन, प्रतापगढ़ में मारपीट और अभद्रता का विरोध, लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा इको गार्डेन। - शिक्षक भर्ती मामला: सपा-बसपा की वजह से हुआ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य Lucknow- शिक्षक भर्ती मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले,’सपा-बसपा के समय में सक्रिय गैंग की वजह से हुआ’,’गैंग को ख़त्म करने को लेकर कड़ी कार्रवाई होगी’,हम मामले में कार्रवाई कर रहे हैं, भर्तियां पूरी करने की सरकार की मंशा है ।
दिल्ली में सख्ती से Lockdown लागू करने की मांग[17:40, 6/11/2020] Dr. Shailendra Srivastava: - वकील अनिर्बान मंडल ने दिल्ली में दायर की याचिका : याचीका में कहा कि दिल्ली सरकार ने स्वयं स्वीकार किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में जून के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब एक लाख मामले सामने आएंगे।