कोरोना संक्रमण से पेरू बेहाल, संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार

पेरू में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या दो लाख के अधिक हो गयी है जिससे यह दक्षिण अमेरिकी देश संक्रमण के मामले में सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ब्रिटेन, भारत, स्पेन और इटली जैसे देशों के करीब पहुंच गया है। 
पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 

मंत्रालय ने कहा, “नौ जून तक कुल 1227691 लोगों की जांच हुई जिसमें 2०3,736 लोग संक्रमित पाये गये हैं।” उसने बताया कि 5738 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 92,929 मरीजों को क्वारंटीन कर दिया गया है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस के प्रकोप को महामारी घोषित किया था। दुनिया भर में अब तक 72 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4.12 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 9,985 नए संक्रमण के मामले मिले हैं। इस तरह देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,765,83 हो गई है। मृतकों की संख्या भी 7745 पहुंच गई है। अकेले महाराष्ट्र में अब तक 90 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *