डॉ. एस.के. श्रीवास्तव
दिल्ली/यूपी/लखनऊ। 69000 शिक्षकभर्ती फिर एक नया मोड़ उस समय आया जब सुप्रीम कोर्ट ने 37339 पदों की भर्ती पर रोक लगा दी। शिक्षामित्रों की तरफ से 37339 पदों को होल्ड करने की मांग की थी ।
69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले में 37339 पद रोक कर भर्ती की जाए:सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 14 जुलाई 2020 को होगी। भर्ती पर 3 जून को लखनऊ हाईकोर्ट ने पहले हीस्टे लगा रखा है। कल हाईकोर्ट डबल बेंच से फैसलाआना है ।
अगर डबल बेंच भर्ती से स्टे हटा भी लेती है तो 37339 पदों को रोक कर भर्ती होगी।