अंतरराष्ट्रीय समुदाय को 19.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देगा अमेरिका

अमेरिका ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को 19.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है।अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। पोम्पियो ने कहा, “कोविड-19 महामारी के दौर में एक राष्ट्र के रूप में हम इस वायरस से निपटने के लिए एकजुट हुए हैं। इसके तहत हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस महामारी से निपटने के लिए 11 अरब डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है। अमेरिका आज 19.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा कर रहा है।”  

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि 18 करोड़ डॉलर का उपयोग वेंटिलेटर खरीदने में किया जायेगा जबकि 1.4 करोड़ डॉलर की राशि से इस महामारी के कारण विश्व भर में बुरी तरह प्रभावित शरणार्थियों और प्रवासियों की मदद की जायेगी।   

इधर भारत में संक्रमण की यही दर रही तो दो दिन बाद ही कोरोना का कहर झेल चुके इटली से भी आगे निकल जाएगा। वल्र्डोमीटर के आंकड़ों को देखें तो इटली में गुरुवार दोपहर तक कुल 233,836 मामले थे जबकि भारत में 217,965 मामले। देश में रोजाना करीब नौ हजार केस सामने आ रहे हैं। इस हिसाब से दो दिन बाद दो लाख 35 हजार से ज्यादा केस होंगे। हालांकि, मौत के मामले में भारत इटली से पीछे है। इतने ही संक्रमण के बाद वहां भारत से पांच गुना ज्यादा की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *